JAMSHEDPUR -किसानो के हितों की रक्षा करे प्रधानमंत्री : सतनाम
प्रधानमंत्री को ट्वीट कर कृषि क़ानून रद्द करने की माँग की फ़ेडरेशन ने
JAMSHEDPUR
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचीव एवं पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने प्रधानमंत्री को ट्वीटर के ज़रिए पत्र भेजकर कहा कि किसान पिछले 38 दिनो से कृषि क़ानून रद्द करने की माँग को लेकर दिल्ली की सभी सीमाओं पर आंदोलन कर रहे है क्यूँकि कृषि क़ानून किसानो के हित में नही है आपको भी यह जानकारी होगी की अब तक किसान आंदोलन में 57 किसान शहीद हो चुके है ।
सतनाम ने प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी से अनुरोध करते हुए कहा की कल दिनांक 4 जनवरी को कृषि क़ानून के मामले को लेकर किसान नेताओ ओर कृषि मंत्री श्री नरेंदर सिंह तोमर ओर रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल से 8वे दौर की बैठक होनी है इस बैठक में कृषि मंत्री तीनो कृषि क़ानून रद्द करने की घोषणा करे ताकि किसानो का 38 दिनो से लगातार जारी आंदोलन समाप्त हो ओर पूरे देश को अन्न खिलाने वाले अन्नदाताओं के अधिकार ना छिने जा सके ओर उनकी जाने बच सके।
Comments are closed.