JAMSHEDPUR –MP विद्युत वरण महतो नें शास्त्री नगर एवं रानीकुदर में सड़क निर्माण के चौड़ीकरण के मुद्दे पुर जुस्को केे अधिकारीयों के साथ की बैठक
JAMSHEDPUR
कदमा के शास्त्री नगर एवं रानीकुदर में सड़क निर्माण के चौड़ीकरण के मामले को लेकर आज एक बैठक सांसद कार्यालय में संपन्न हुई ।बैठक में मुख्य रूप से सांसद विद्युत वरण महतो एवं जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क के चौड़ीकरण के जद में बहुत सारी मकान और दूकान आ रही है और चौड़ीकरण के क्रम में इनके टूटने की पूरी संभावना है। इसी मामले को लेकर गत दिनों सांसद विद्युत वरण महतो ने एक बैठक बस्ती वासियों के साथ किया था एवं साथ ही साथ उक्त स्थल का दौरा भी किया था । सांसद श्री महतो ने बस्ती वासियों को आश्वस्त किया था कि इस मामले को लेकर जल्द ही जूस्को के पदाधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे और कोई क्षति नहीं हो ऐसा प्रयास करेंगे। उसी के अनुरूप आज यह बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री महतो ने कैप्टन मिश्रा से कहा कि चौड़ीकरण इस प्रकार हो की कोई दुकानदार बेरोजगार नहीं हो साथ ही वैकल्पिक मार्ग के बारे में भी विचार किया जाना चाहिए ।उन्होंने रास्ते में आ रहे एक मंदिर के स्थान परिवर्तन का प्रस्ताव भी कैप्टन के समक्ष रखा ।आज के बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष नंद जी प्रसाद ने भी बातों को विस्तार से उनके समक्ष रखा एवं निदान सुझाया। कदमा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह ने भी कहा चौड़ीकरण से बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलेंगी और घनी आबादी के कारण दुर्घटना की पूरी संभावना बनी रहेगी अतः दुर्घटना ना हो इसकी भी मुकम्मल इंतजाम किया जाना चाहिए। इस क्रम में बस्ती के लोग भी अपनी बातों को रखा। बैठक में सभी लोगों ने यह भी सुझाव दिया की पथ निर्माण विभाग के द्वारा एक सड़क का निर्माण बस्ती के पीछे से किया जाना है जिसका शिलान्यास भी पूर्व में किया जा चुका है यदि इस सड़क का निर्माण हो जाता है तो तोड़फोड़ की नौबत नहीं आएगी । इस पर सांसद श्री महतो ने कहा कि वे पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर इस सड़क के निर्माण पूरा कराने का प्रयास करेंगे ।कैप्टन मिश्रा ने यह आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से पुनः एक बार सारी मामले का आकलन करेंगे और समुचित समाधान निकाला जाएगा। कैप्टन मिश्रा ने उपस्थित प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वस्त किया कि तोड़फोड़ की नौबत नहीं आने दिया जाएगा और सब के सहयोग से ही इस सड़क निर्माण का कार्य संपन्न किया जाएगा। बैठक में जूस्को के अरविंद सिन्हा एवं मेजर विक्रम भी उपस्थित थे।
Comments are closed.