JAMSHEDPUR – जाने जमशेदपुर में कहां कहां कोविड -19 वैक्सीन हेतु ड्राई रन का मॉक ड्रिल किया गया

205

JAMSHEDPUR>

सदर अस्पताल खाशमहल एवं अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में कोविड-19 वैक्सीन हेतु ड्राई रन का माँक ड्रिल का आयोजन किया गया ड्राई रन के माँक ड्रिल में जिला डाटा प्रबंधक  दिलीप कुमार के द्वारा सर्वप्रथम कोविन पोर्टल का संक्षिप्त ट्रेनिंग दिया गया एवं कुल 25 लाभार्थी का डाटा कोविन पोर्टल में सूचीबद्ध करते हुये सेशन साईट से जोड़ा गया,एवं कोविनं एप्लीकेशन के द्वारा लाभार्थियों का नाम मिलान किया गया, ड्राई रन के माँक ड्रिल का कार्यक्रम मतदान के तर्ज पर किया गया l

 अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में 24 लाभार्थी का डाटा कोविन पोर्टल में सूचीबद्ध करते हुये सेशन साईट से जोड़ा गया,एवं कोविनं एप्लीकेशन के द्वारा लाभार्थियों का नाम मिलान किया गया एवं सभी को वैक्सीन देने का कार्य किया गया l

 सेशन साईट में पाँच ऑफिसर बनाये हुये थे, जिसमे वैक्सिनेसन ऑफिसर -1 का कार्य आई०डी०कार्ड से नाम मिलान, थर्मल स्कैनिंग मास्क वितरण एवं हाथ सैनीटाईज करने का कार्य किया गया l

 वैक्सिनेसन ऑफिसर -2 के द्वारा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कोविन पोर्टल से किया गया एवं लाभार्थी का पहचान करते हुये वेटिंग हॉल में भेजा गया,वेटिंग एरिया से एक –एक करके लाभार्थी को चरण बद्ध तरीके टिका दिया गया l

 टीका उपरांत लाभार्थी को 30 मिनट के लिये ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया एवं एक-एक करके रूम से बाहर भेजा गया l

 पुरे माँक ड्रिल के दौरान एम्बुलेंस उपस्थित रही एवं एक रैपिड रिस्पौंस टीम उपस्थित रही l

 दो लाभार्थी में AEFI होने पर उनके समुचित प्रबंधन तत्काल करने हेतु जरूरी चिकित्सीय सेवा दी गयी l

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ०आर०एन०झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ०साहिर पॉल, डॉ० ए०के०लाल, जिला आर०सी०एच पदाधिकारी डॉ०बी०एन उषा, डॉ० अरुण विजय बाखला,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार, अस्पताल प्रबंधक निशांत कुमार कुणाल,लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कु०.मंडल, क्षेत्रीय समन्वयक UNICEF राजीव रंजन सिंह एवं सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर WHO सुमन कंडूलना प्रमुख रूप से उपस्थित रही l

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More