संवाददाता जामताड़ा,21 जनवरी
26 जनवरी को गणतं़त्र दिवस के मौके पर जामताड़ा के एक युवक को वीरता पुरस्कार मिलने जा रहा है। जब पूरे जिले के लिए सम्मान की बात है तभी इसमें रोमांचक मोड़ आ गया और पुरस्कार का एक अन्य दावेदार सामने आ गया है। वीरता पुरस्कार के लिए जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से नामित छात्र राजदीप दास के नाम पर विवाद उठने लगा है। जिला प्रशासन से उसने अपना नाम भेजने की गंहार लगाई है। इस कार्य में सभी ग्रामीण उसके साथ बुधवार को समाहरणालय पहुंच उपायुक्त से मुलाकात की।
कुंडहित प्रखंड के कारामसिया गांव में विगत अक्टूबर 2013 में चार बच्चों की जान तालाब में डूबने से बचाने वाले बालक राजदीप को पहले जिला आइकाॅन बनाया गया और अब कीरता पुरस्कार के लिए उसका नाम भेजा गया है। 26 दिसंबर को गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर उसे पुरस्कृत किया जाएगा। ऐन मौके पर उसका अन्य दावेदार गांव के संजीत मरांडी सामने आ गया है। पूरे गांव वालों के साथ उसने उपायुक्त शशिरंजन प्रसाद सिंह सं मुलाकात कर पहल की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में डीसी ने कहा कि सरकार को सूचित किया जा रहा है, पूर्व के पदाधिकारियों से जांच में चूक हुई है। दोबारा जांच करवाकर प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
रिपोर्ट:-
अजीत कुमार
जामताड़ा
Comments are closed.