जमशेदपुर – बंद केबुल कंपनी के समानो की चोरी की जांच CBI से हो – SARYU RAI
जमशेदपुर।
शहर के गोलमुरी स्थित वर्षो से बंद पडी केबूल कंपंनी का आज जमशेदपुर(पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने दौरा किया। इस दौरान विधायक सरयू राय ने केबूल कंपनी के एक एक विभाग पहुंचे और विभाग के समानो की जानकारी ली।
इस संबंध में स्थानिय विधायक सरयू राय ने पत्रकारों को बताया कि इस कंपनी पर मुंबई, पुणे कोलकाता और अन्य बड़े स्थानों पर रहने वाले कई लोगों की नजर है ।यह ऐसे लोग हैं जो राजनीतिक रसूख भी रखते हैं।विधायक सरयू राय ने बताया कि इस कंपनी में हो रही चोरी की जांच सीबीआई, ईडी के द्वारा करवाई जानी चाहिए। इसके लिए वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस कंपनी में काफी बड़ी बर्बादी हुई है। कई लोगों ने कंपनी खोलने के नाम पर राजनीति भी खूब की है। उन्होंने आशंका जताई कि है कि जो छोटे लोग इस कंपनी में चोरी करते हैं ।उनके पीछे कई बड़े लोगों का हाथ है इसमें कंपनी प्रबंधन की भी लापरवाही है। चोरी के माल का पाने वाले जो बड़े-बड़े लोग हैं वह चोरी करवाने के लिए जिम्मेदार हैं ।एक सुनियोजित तरीके से यह चोरी हुई है ।इसकी छानबीन होनी चाहिए और इसके पीछे के लोगों का चेहरा बेनकाब होना चाहिए। जितनी भी एफ आई आर अब तक कंपनी में चोरी के लिए हुए हैं। उनको सीबीआई को सरकार को दे। नहीं सौप सकती है तो अपने सीआईडी या एसीबी से इसकी जांच करवाएं।
जानकारी हो कि यह केबूल कंपनी करीब बीस वर्षो से बंद है।यहां से लगातार समानो की चोरी हो रही है।कई बार इस कंपनी के अंदर संदिग्ध आग लग चुकी है। जिससे आवश्यक कागजात जलकर राख हो चुके है। और दो दिन पहले ही पानी के मोटर पंप चोरी होने पर इस मामलो को गंभीरता पुर्वक लेते हुए विधायक सरयू राय ने गोलमुरी थाना मेंप्राथमिकी भी दर्ज करवा चुके है। और उसी को देखते हुए बुधवार को उन्होने घोषणा की थी कि वे कंपनी परिसर का दौरा करेगें। और जानकारी लेगे कि केबल कंपनी के भीतर अब कितनी मशीनरी परिसंपत्ति बची है। इसके बाद प्रबंधन से पता करेंगे कि कंपनी बंद होने के समय कितनी मशीनरी परिसंपत्ति वहां पर की थी। अभी वहां पर नहीं है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
Comments are closed.