जमशेदपुर-कोल्हन विश्वविद्यालय , CHAIBASA के बीएड शिक्षक , शिक्षिकाओं के द्वारा श्री राजेश शुक्ला का मनाया गया जन्मदिन –
चाईबासा के वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य श्री राजेश शुक्ला जी के आवास पर विभिन्न कॉलेजों के बीएड शिक्षक , शिक्षिकाओं द्वारा उनके आवास पर राजेश शुक्ला का केक काटकर जन्मदिन मनाया और उन्हें दीर्घायु की कामना की ! उसके बाद शॉल देकर सम्मानित भी किया ! बीएड शिक्षक के शिष्टमंडल मंडलों द्वारा बांटकर खुशी मनाया ! और लॉकडाउन के सारे नियमों का ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया गया ! डॉक्टर विशेश्वर यादव ने बताया कि श्री राजेश कुमार शुक्ल बीएड शिक्षकों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे है! भगवान इसे इन्हें लंबी उम्र दे ! मिलने वाले में डॉक्टर विशेश्वर यादव , डॉक्टर पूनम ठाकुर , डॉक्टर राजू ओझा , डॉक्टर इरशाद खान , डॉक्टर ओनीमा मंकी , डॉक्टर मीनू वर्मा , डॉक्टर श्वेता बागडे , रानी सिंह , जया शर्मा , दीपिका कुजूर एवं अन्य बीएड शिक्षक , शिक्षिकाएं प्रमुख थी !
Comments are closed.