देवघर।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2019-20 के राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण का आयोजन रांची में किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालय, गोपालपुर को प्राईमरी अर्बन श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। साथ हीं राज्य स्तर पर सीबीएसई अन्तर्गत वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के लिए आरके मिशन विद्यापीठ के 03 छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से जुड़े विद्यालय प्रमाणिकरण अन्तर्गत कास्य पदक हेतु चयनित कुल 22 विद्यालयों को उपायुक्त- मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने बेहतर कार्य करने वाले सभी स्कूलों एवं वहां कार्य करने वाले शिक्षक व बच्चों को शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से हीं शिक्षा के क्षेत्र में हम बेहतर कार्य कर पा रहे हैं। ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं के अनुरूप शिक्षा स्तर को और भी बेहतर करने में शिक्षा विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी, कर्मी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मचारियों की अहम भूमिका है एवं आशा है कि सभी पूरे तत्परता एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे, ताकि छात्रों को हम उज्जवल भविष्य दे सकें।
■ निम्नलिखित स्कूलों को उपायुक्त द्वारा किया गया सम्मानितः- यूपीजी हाई स्कूल उर्दू मक्ताब, यूपीजी प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर, यूपीजी प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा, सरकारी प्राथमिक विद्यालय बंधा केन्दुआ, सरकारी मिडल स्कूल कुश्मिल, यूपीजी माध्यमिक विद्यालय गिधैया, मिडिल स्कूल बाघमारी, मिडल स्कूल गोविन्दपुर, मिडल स्कूल महुआडाबर, यूपीजी मिडिल स्कूल चकबगजोरा, यूपीजी मिडिल स्कूल कजराटन्डेरी, यूपीजी मिडिल स्कूल बंदे ततरिया, प्राथमिक विद्यालय पाथर, हाई स्कूल महेशमारा, हाईस्कूल कुंजबोना, यूपीजी मिडिल स्कूल विशनपुर, प्राथमिक विद्यालय गोंदलीडंगाल, प्राथमिक विद्यालय बीचगढ़ा, मिडिल स्कूल, सरवां (कन्या), मिडिल स्कूल नावाडीह, प्राथमिक विद्यालय खैरखूटी एवं हाई स्कूल नारंगी आदि हैं।
Comments are closed.