किसानों के समर्थन में उतरा JAMSHEDPUR का SHIKH SAMAJ ,हज़ारों की संख्या में रोष मार्च निकाल सरकार के उदासीन रवैय्ये का किया विरोध

198

जमशेदपुर का सिख समाज भी पुरजोर तरीके से किसानों के समर्थन में आ गया इस बाबत बुधवार को एक विरोध रैली “रोष मार्च” के रूप में निकाली गयी जिसमे हज़ारों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए।
पुरुषों ने काली पगड़ी व महिलाओं ने काली ओढ़नी पहन कर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया। सतनाम वाहेगुरु कर जाप करते हुए इस रोष मार्च में शामिल लोग पैदल चलकर मानगो खंडा चौक से SAKCHI गुरुद्वारा मैदान पहुंचे। रोष मार्च शुरू होने से पूर्व मानगो गुरुद्वारा प्रांगण में सर्वप्रथम अरदास की गयी उपरांत यह रैली पुराना कोर्ट, साकची गोलचक्कर होती हुई साकची गुरुद्वारा मैदान में समाप्त हुई। इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने किसानों के समर्थन व केंद्र सरकार के विरोध में तख्तियां भी पकड़ी हुई थी।
देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में भर JAMSHEDPUR के SHIKH SANGHAT ने रैली निकालकर केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश को काला कानून बताकर दिल्ली जा रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठी-चार्ज किए जाने की घटना का विरोध जताया। इसके बाद काफी देर तक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई।
MANGO GURUDWARA प्रबंधक कमिटी के प्रधान BAGWAN SINGH  संबोधित करते हुए केंद्र की MODI सरकार और कृषि मंत्री को जमकर कोसा। कृषि अध्यादेश को किसानों के लिए काला कानून बताकर उसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि पुलिस लाठियां भांजकर उनके मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More