जमशेदपुर।
जमशेदपुर के माध्यम से पथ नाट्य संस्था के कलाकारों ने पटमदा प्रखंड के कमलपुर एवं बांगुरदा पंचायत में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया। साथ ही कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार के गाइड लाइन की महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गई। कोरोना से सुरक्षा के उपाय के विषय पर उद्देश्यपरक और मनोरंजक नाटक ग्रामीणों के बीच प्रस्तुत किया गया जिसे उन्होंने काफी सराहा साथ ही अपने परिजन एवं आस पास के लोगों तक भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता लाने की बात कही।
Comments are closed.