जमशेदपुर -दूसरे राज्यों में पूर्वी सिंहभूम जिले में आ रहे आंगतुकों से अपील है कि वे आवश्यक रूप से कोरोना जांच करायें- उपायुक्त
जमशेदपुर।
जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 6 अस्थाई कोविड-19 जांच केन्द्र का संचालन पुन: किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण का प्रसार अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में आवश्यक है कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान में लोग शामिल होकर कोरोना जांच अवश्य करायें तथा जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने में आवश्यक सहयोग करें । उपायुक्त द्वारा पूरे जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर को निदेशित किया गया है कि वे संबंधित एम.ओ.आई.सी से समन्वय स्थापित कर शनिवार एवं रविवार को 15,000 लोगों का रेपिड एंटिजन टेस्ट सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त द्वारा शनिवार को 5000 एवं रविवार को 10000 कोरोना जांच का लक्ष्य पूरे जिले के लिए निर्धारित किया गया है। उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम/घाटशिला को इस जांच अभियान के संपूर्ण निगरानी की जिम्मेदारी तय की गई है। कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम हेतु भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों, हाट-बाजार, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए RAT करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।
प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शहरी क्षेत्र में रेपिड एंटिजन टेस्ट का लक्ष्य निम्नवत है-
डुमरिया- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 400
चाकुलिया- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 400
पोटका- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 600
धालभूमगढ़- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 600
घाटशिला- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 600
मुसाबनी- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 600
पटमदा- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 600
गोलमुरी सह जुगसलाई- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 800
बहरागोड़ा- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 800
शहरी क्षेत्र, MNAC, JNAC, Jugsalai Nagar Parishad- 28 नवंबर को 2300 एवं 29 नवंबर को 4600
Comments are closed.