स्‍टार इंडिया ने वर्ष 2024 तक के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) मीडिया अधिकारों का अधिग्रहण किया

पहले, नॉन-इंडिया द्विपक्षीय मैचेज, दक्षिण अफ्रीका टी20आई का इंग्‍लैंड टूर अंग्रेजी फीड के अलावा हिंदी में प्रोड्यूस किया जायेगा, 27 नवंबर 2020 से होगा लाइव

120

अपने क्रिकेट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाते हुए, स्‍टार इंडिया ने 2023/24 क्रिकेट सीजन के अंत तक के लिए एशिया, मध्‍य-पूर्व और उत्‍तर अफ्रीका में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के मीडिया अधिकारों का अधिग्रहण किया है। इस करार के तहत इस अवधि में ऑल इंडिया टूर्स से साउथ अफ्रीका सहित लिनियर एवं डिजिटल माध्‍यमों के लिए स्‍टार इंडिया को विशेष अधिकार की अनुमति मिल गयी है। यह गठबंधन, 27 नवंबर, 2020 को दक्षिण अफ्रीका में इंग्‍लैंड के टूर के साथ शुरू होगा। यह स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर इसके सबसे बड़े आईपीएल के बाद क्रिकेट की वापसी है। स्‍टार इंडिया के पास पहले से ही आईसीसी, बीसीसीआई क्रिकेट, इंडियन प्रीमियर लीग के वैश्विक अधिकारों के अलावा अन्‍य क्रिकेट अधिकार मौजूद हैं।

स्‍टार इंडिया के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी – स्‍पोर्ट्स, संजोग गुप्‍ता ने बताया, ”हमें क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ सहयोग करने की खुशी है। यह गठबंधन, क्रिकेट के प्रति हमारी वचनबद्धता और स्‍टार इंडिया के ग्राहक प्रस्‍ताव में खेल के महत्‍व से जुड़ी हमारी धारणा को सुदृढ़ बनाता है। साउथ अफ्रीका के पास सबसे अधिक याद किये जाने वाले कई क्रिकेटर्स और प्रतिस्‍पर्द्धी टीमें हैं जो उन्‍हें दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ प्रतिभाओं के शामिल होने का गर्व महसूस कराती हैं। हमें वर्ष 2024 तक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ आयोजन की उम्‍मीद है।”

उन्‍होंने आगे बताया, ”स्‍टार इंडिया ने इन वर्षों में संवर्द्धित स्‍टोरी-टेलिंग, प्रसारण एवं क्षेत्रीयकरण में नवाचारों के जरिए खेल के साथ प्रशंसकों के रिश्‍ते को गहरा बनाने में महत्‍वपूर्ण रूप से निवेश किया है। इन्‍हीं सिद्धांतों के आधार पर ड्रीम11 आईपीएल के प्रसारण का अभूतपूर्व सामूहिक प्रयास किया गया। हम इसी एप्रोच को लागू करने की उम्‍मीद करते हैं और आशा करते हैं कि सीएसए के मैचों के लिए उपभोक्‍ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान कर सकेंगे। इस साझेदारी की शुरुआत 27 नवंबर, 2020 को इंग्‍लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे के साथ होगी, जिस दौरान पहली बार तीन टी20आई का प्रसारण हिंदी में होगा। इससे ये मैच हिंदी भाषाभाषी बाजारों में महत्‍वपूर्ण रूप से पहुंच सकेंगे।”

सीएसए के कार्यवाहक मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, कुगैंड्री गोवेंडर ने कहा, ”दक्षिण अफ्रीकी स्‍पोर्टिंग कैलेंडर में कुछ ऐसे सोशल इवेंट्स हैं जो हमारे प्रशंसकों को उतने ही अधिक पसंद हैं जितने कि दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्‍तान और बंगलादेश के बीच क्रिकेट-शोडाउन। इसलिए, हम स्‍टार इंडिया के साथ इस करार का हार्दिक स्‍वागत करते हैं। यह पता है कि यह खेल दुनिया भर के करोड़ों लोगों तक पहुंचता है और स्‍टार के साथ इस करार से अब यह और भी अधिक बढ़ जायेगा, जिससे हमारी प्रोटिया टीमें प्रशंसकों को इंप्रेस करने के लिए विपक्षी टीमों के विरूद्ध पूरे दमखम के साथ प्रदर्शन करेंगी। हम स्‍टार इंडिया के साथ इस साझेदारी को लेकर आशावान हैं और हमें उम्‍मीद है कि हम 2023/24 सीजन के अंत तक विकेट-चटकाने वाले क्रिकेट का आनंद प्रदान कर सकेंगे।”

इस करार में दक्षिण अफ्रीकी पुरुष क्रिकेट टीम द्वारा खेले जाने वाले सभी क्रिकेट मैच शामिल होंगे। भविष्‍य के टूर प्‍लान्‍स के अनुसार, साउथ अफ्रीका, घरेलू पीच पर 59 मैच खेलेगा, जिनमें भारत, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया जैसी टॉप टीमों के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज भी शामिल हैं। इस अवधि में भारतीय क्रिकेट टीम के तीन दक्षिण अफ्रीकी टूर के साथ, इस करार में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच विभिन्‍न फॉर्मट्स में 20 द्विपक्षीय मुकाबले शामिल हैं, जिनमें से पहला टूर 2021/22 में शुरू होगा और तीन टी20आई व तीन टेस्‍ट्स शामिल होंगे। इस करार में मोमेंटम प्रोटियास द्वारा खेले जाने वाले महिलाओं के अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच और सीएसए के घरेलू पुरुषों के फ्रेंचाइजी मैचेज भी शामिल होंगे।

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्‍लैंड सीरीज के लिए टी20आई मैचेज के साथ स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर क्रिकेट फिर से शुरू हो रहा है। यह स्‍टार इंडिया के लिए पहला ऐसा मौका होगा जब नॉन-इंडिया बाइलैटरल क्रिकेट टूर्नामेंट, एसएस1 हिंदी पर अंग्रेजी फीड के अलावा हिंदी में प्रोड्यूस किया जायेगा। इंग्‍लैंड के दक्षिण अफ्रीकी टूर में तीन टी20आई एवं तीन वन डे इंटरनेशनल शामिल होंगे, जो 27 नवंबर को शुरू होगा। सीरीज का आगामी कैंपेन दक्षिण अफ्रीकी पेसर्स और इंग्लिश बैटिंग लाइन-अप के बीच होगा। आईपीएल के बाद, यह दोनों ही टीमों के लिए पहली बिग सीरीज होगी, जिसमें सीजन के दमदार खिलाड़ी शामिल होंगे जैसे इयान मॉर्गन, बेन स्‍टोक्‍स, जोफ्रा आर्चर, क्विंटन डे कॉक, कगीसो रबदा और एनरिच नॉर्जे।

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्‍लैंड

T20

27 नवंबर 2020

9:30 रात

शुक्रवार

SS1, SS First, SS1 Hindi

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्‍लैंड

T20

29 नवंबर 2020

6:00 शाम

रविवार

SS1, SS First

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्‍लैंड

T20

1 दिसंबर 2020

9:30 रात

मंगलवार

SS1, SS First, SS1 Hindi

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्‍लैंड

ODI

4 दिसंबर 2020

4:30 शाम

शुक्रवार

SS1

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्‍लैंड

ODI

6 दिसंबर 2020

1:30 दोपहर

रविवार

SS1

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्‍लैंड

ODI

9 दिसंबर 2020

4:30 शाम

बुधवार

SS1

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More