जमशेदपुर : रामचन्द्र एंड संस कंपनी (कॉन्ट्रेक्टर) ने चालक और मजदूरी का काम करने वाले 40 मजदूरों को काम से बैठा दिया है। सभी मजदूरों को बेगैर नोटिस दिए 17 अक्टूबर से काम से बैठा दिया गया है। इसकी जानकारी सामाजिक सेवा संघ एवं झारखंड मजदूरी नियम यूनियन को होने के बाद दोनों संगठनों ने इसकी शिकायत डीएलसी कार्यालय में की है शिकायत में आरोप है कि कंपनी ने बगैर कोई पूर्व सूचना के सभी को काम से हटा दिया है इस दौरान मजदूरों को छुट्टी, फाइनल और बोनस का रुपया भी नहीं दिया। ज्ञापन के माध्यम से 40 मजदूरों का छुट्टी,बोनस और फाइनल का रुपया दिलाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, राजा कालिंदी, सपन करुवा, भूपति सरदार, छोटे सरदार, भोगेन हेंब्रोम,कार्तिक रजक,मैसा मार्डी,लाला कुमार गोपाल कर्मकार, मनदीप सिंह आदि शामिल थे।
Comments are closed.