जमशेदपुर -MGM अस्पताल के डॉक्टरो के लापरवाही के कारण दो मासूम की गई जान
जमशेदपुर।
सुबे के स्वास्थय मंत्री के गृह जिले मे स्थित शहर के सबसे बड़े अस्पताल एम जी एम अस्पताल के डॉक्टरो पर लापरवाही के कारण दो बच्चे की मौत हो गई है। वही बच्चे की मौत की सुचना पर पूर्वी सिहभूम जिले के बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की अन्य सदस्यो के साथ एम जी एम अस्पताल पहुंच कर पुरे मामले की जानकारी ली।
बताया जाता है कि सोनारी स्थित सहयोग विलेज द्वारा सचालित Special Adoption Agency (SAA) में बीते 16 नवबंर की रात अचानक 6-7 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इन बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे और बहुत कमज़ोरी हो गई।उन बच्चो के सहयोग संस्था के लोगो ने एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही बच्चो की बीमार होने की सुचना पर जिले बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की और अन्य सदस्य एम जी एम अस्पताल पहुंचकर बच्चों के इलाज की जानकारी ली। इस दौरान एक बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। उसे शिशू रोग विशेषज्ञ डॉ एस एल मुर्मू ने इस बच्ची को आई सी यू में भर्ती करने को कहा और लिखा क्यूँकि उसकी हालत नाज़ुक थी। लेकिन रात तक बच्ची को बाहर वार्ड में बिना ऑक्सीजन के छोड़ दिया गया। इस बात की जानकारी जैसे ही बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की को मिली तो वह फिर एम जी एम अस्पाल पहुंची । और दोनो बच्चो को अस्पताल के एम आई सी यू में रखा गया । जहा दोनो बच्चो की मौत हो गई है।
वही इस सबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जब बच्चो को यहा लाया गया तब इनको तेज बुखार था और डायरिया भी था , हम लोगो ने बच्चो को बचाने की काफी कोशीश की । लेकिन यह संभव नहीं हो सका । यहा पर लापरवाही नहीं हुई है हर तरह से कोशिश की गयी है।
Comments are closed.