संवाददाता,जमशेदपुर,16 जनवरी जमशेदपुर के गोपाल मैदान मे चल रहे संतोष ट्राफी के मैच सिक्कीम और ओङीसा के बीच खेले गया मैच ड्रा हो गया ।वही जे आऱ डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में रेलवे नें छत्तीसगढ को 3 गोल से हरा दिया । रेलवे ने छत्तीसगढ को हराया जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को 69वें संतोष ट्रॉफी फुटबॉल ईस्ट जोन मुकाबले में रेलवे ने छत्तीसगढ़ को एक के मुकाबले चार गोलों से हरा दिया। मैच में रेलवे के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा। खेल के पहले मिनट में ही रेलवे के खिलाड़ियों ने जोरदार आक्रमण किया और जर्सी नंबर 18 केनिस्तन सी ने साथी खिलाड़ियों के पास पर गोल दागकर रेलवे को एक गोल की बढ़त दिला दी। इसके बाद तीसरे मिनट मे एक जोरदार मूव पर जर्सी नंबर नौ पीसी राजू ने गेंद को संभाला और गोल जाल में उलझा दिया। मैच का तीसरा गोल भी केनिस्तन सी के नाम रहा। केनिस्तन सी ने खेल के 26वें मिनट में साथी खिलाड़ियों के सहयोग से गोल किया। मध्यांतर तक रेलवे की टीम 3-0 से आगे थी। मध्यांतर के बाद खेल के 60वें मिनट में पीसी राजू ने रेलवे के लिए चौथा गोल किया। मैच का अंतिम गोल छत्तीसगढ़ के नाम रहा। जर्सी नंबर सात जुनैद अली खान ने 72वें मिनट में छत्तीसगढ़ के लिए गोल किया। ओङीसा और सिक्कीम का मैच ड्रा गोपाल मैदान पर ओड़िशा और सिक्किम का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा । सिक्किम के लिए पहला गोल खेल नौवें मिनट में जर्सी नंबर नौ सुखराज लिंबू ने साथी खिलाड़ियों के पास पर किया। मैच के 26वें मिनट में कप्तान एसके जाहिद के गोल की बदौलत ओड़िशा ने मैच को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। खेल के 35वें मिनट में ओड़िशा का कप्तान एसके जाहिद के गोल की बदौलत ओड़िशा ने मैच को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। खेल के 35वें मिनट में ओड़िशा का कप्तान जाहिद सिक्किम के खिलाड़ी से टकराने का बाद बुरी तरह से घायल हो गया। जाहिद को सिर में छह टांके लगवाने पड़े। मैच का अंत 1-1 की बराबरी पर हुआ। मैच के रैफरी से नाराज हुए ओङीसा के कोच वही आज के मैच से ओङीसा के कोच मैच रैफरी के व्यावहार से खुश नही दिखे.उन्होने कहा कि आज के खेल में मैच रैफरी ने ठीक से काम नही किया उन्होने कहा कि मै इस बारे मे अपने ओङीसा में अपने संघ में रखुँगा और ऐ आई एफ मे इसकी शिकायत करुँगा।ओङीसा के कोच अंनत दास ने कहा कि रैफरी पर पक्षपात का आरोप लगाया।उन्होने कहा कि मैच के दौरान हमारे खिलाङी चोटील हो गए थे।लेकिन सिक्कीम 20 नम्बर की जर्सी ने हमारे खिलाङी जब मैदान मे गिर गए थे लेकिन उसके बाद भी उन लोगो ने घायल खिलाङी के उपर से गुजर गए लेकिन रैफरी ने उस मामले कोई कार्यवाई नही की ।
Comments are closed.