धनबाद: संस्था उद्भव एक नई सोच के सदस्य राकेश कुमार झा ने सोनी टीवी पर आयोजित कार्यक्रम केबीसी हर दिन लखपति में 1 लाख रुपए का पुरस्कार जीता है। राकेश कुमार झा मूलतः बोकारो के रहने वाले हैं और धनबाद में रहकर पढ़ाई करते हैं।
राकेश उद्भव द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी के लिए निःशुल्क संचालित पॉलीटेक्निक पानी टंकी स्टडी ग्रुप में नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं। एक लाख का पुरस्कार जीतने पर संस्था के शशि पांडेय, मनीष, लव कुश, काजल, नीरज, अभिषेक सहित सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है।
Comments are closed.