जमशेदपुर।
मानगो पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रोड नंबर 15 महावीर कॉलोनी में छापेमारी कर ठेला पर दुकान चलाने वाले प्रिंस कुमार शाह और आकाश कुमार शाह को 6 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने प्रिंस कुमार साह के पास से 2 किलो और आकाश कुमार साह के पास से 4 किलो गांजा बरामद किया है . बरामद ड्रग्स की कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर एसपी डॉक्टर तमिलवानन ने पत्रकारों को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूरे शहर में नशीले पदार्थों के खिलाफ छापेमारी चल रही है अवैध गांजा चरस शराब के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस उसे बंद कर आ रही है और बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ जप्त किए जा रहे हैं . पिछले दिनों पुलिस को गुप्त सूचना मिली की महावीर कॉलोनी रोड नंबर 15 के शाह बंधु प्रिंस कुमार शाह और आकाश कुमार शाह अवैध तरीके से ठेला जैसी दुकान लगाकर गांजा की बिक्री करते हैं . इस सूचना के बाद पुलिस ने मंगलवार की रात घेराबंदी कर तलाशी ली और गांजा सहित अन्य सामानों की बरामदगी की गई . पुलिस ने गांजा के अलावे परफेक्ट रोल भरा हुआ 12 पीस , 38 पीस खुला हुआ, गाजा भरा सिगरेट 65 पीस , मसाला निकाला हुआ 150 सिगरेट, गांजा काटने की लकड़ी का तख्ता, गांजा भरने वाला प्लास्टिक का बैग और अल्युमिनियम का डेक बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को आज कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
Comments are closed.