बिहार विधानसभा के दुसरे चरण में शांतिपुर्ण मंतदान संपन्न

243
AD POST

पटना.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गया है. दूसरे चरण (Bihar election 2nd Phase) में करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों के सुरक्षा इंतजामों के बीच 17 जिलों के 1,463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया. शाम 6 बजे तक करीब 55 फीसदी मतदान हुआ है

AD POST

कई विधानसभा क्षेत्रों 40 फीसदी से भी कम हुआ मतदान
दूसरे चरण की 94 सीटों पर मंगलवार को लगातार दूसरी बार वोटरों का उत्साह चरम पर रहा. शाम छह बजे तक करीब 55 फीसदी मतदाताओं ने वोट गिराये. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास देर शाम को शांति और निष्पक्षता के साथ मतदान की जानकारी देते हुए कहा कि शाम छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 54.44 प्रतिशत मतदान हुआ है. बुधवार 11 बजे तक परिणाम फाइनल हो जायेगा. इसमें एक से दो फीसदी मतदान बढ़ने की उम्मीद है. कई विधान सभा क्षेत्रों विशेषकर पटना जिला में 40 फीसदी से भी कम मतदान हुआ है. विभिन्न जिलों में चुनाव के दौरान 319 केस दर्ज किये गये हैं

इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद
राज्य सरकार के पांच मंत्रियों समेत महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी प्रसाद यादव व उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव की चुनावी किस्मत भी इवीएम में बंद हो गयी. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा के साथ और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की कांग्रेस के ही गुंजन पटेल के साथ सीधी टक्कर रही. पटना जिले के नौ विधानसभा सीटों पर भी एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला रहा. शहरी इलाके में वोटरों में मतदान को लेकर कम उत्साह दिखा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More