बोकारो
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बंधु तिर्की के लगाए आरोपों पर तिलमिला उठे हैं बोकारो में विधायक की आवास पत्रकार वार्ता का आयोजन कर उन्होंने सीधे तौर पर बंधु तिर्की पर मानहानि करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बंधु तिर्की अगर हम पर लगाए आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाते हैं और खेद व्यक्त नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया जाएगा ।उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत उन्हें नोटिस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिनका नाम ले रहे हैं वह मेरे रिश्तेदार हैं ।रिश्तेदार होना कोई गुनाह नहीं है ।उन्होंने कहा कि जिस दुकान की बात कर रहे हैं वह दुकान स्टाइल एंड स्टाइल मेरी है और वह मेरे बैंक खातों का भी जांच करा सकते हैं ।उन्होंने मीडिया को भी धमकी देते हुए कहा कि जिन भी मीडिया वालों ने बंधु तिर्की के बयान को प्रमुखता से छापने का काम किया है वह अगर मेरे बयान को प्रमुखता से स्थान नहीं देते हैं तो उनके बारे में भी हमको सोचना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि राजनीति में में उनकी तरह गिरना नहीं चाहता नहीं तो मैं भी बंधु के बारे में बहुत कुछ जानता हूं अगर बोलना शुरू करूंगा तो बंधु तिर्की जवाब नहीं दे पाएंगे।
हम कह सकते हैं कि बंधु तिर्की का यह सवाल दीपक प्रकाश को कांटे की तरह चुभ गया है तभी वह बोकारो में पत्रकारों से बात करने के लिए आज आगे आ गए।
Comments are closed.