जमशेदपुर। बेरमो में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता जनता से संपर्क साधकर प्रत्याशी योगेश्वर महतो ‘बाटुल’ के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बेरमो विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में युवा, महिलाओं एवं बुजुर्गों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। शुक्रवार को गुंजन यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, बरकट्टा विधायक जानकी यादव एवं चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के संग सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने चंद्रपुरा के मदनपुर पंचायत, रंगामाटी दक्षिणी, शिमला कॉलोनी, रंगामाटी पश्चिम खटाल एवं प्रेमनगर, दुग्दा स्टेशन खटाल समेत कई अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं सभा कर प्रत्याशी योगेश्वर महतो ‘बाटुल’ के समर्थन में मतदान की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झामुमो-काँग्रेस गठबंधन के पास कोई नीति नहीं है। उनमें नीति के साथ साफ नियत का स्पष्ट आभाव है। पिछले दस महीने के कार्यकाल में हेमंत सरकार की अपनी कोई उपलब्धि नहीं है, झामुमो-काँग्रेस की गठबंधन क्षेत्र की जनता को दिगभ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने अमजनों से ऐसे दलों से सावधान रहने एवं तीन नवंबर को योगेश्वर महतो ‘बाटुल’ को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
Comments are closed.