जमशेदपुर -एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक, पंचायत भ्रमण कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का भी किया निरीक्षण
जमशेदपुर।
चाकुलिया प्रखंड सभागार में आज एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी चाकुलिया श्री नन्द किशोर लाल की अध्यक्षता में प्रखंड में क्रियान्वित विकास योजनाओं की समीक्षा हेतु हेतु बैठक आहूत किया गया। मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि 31.12.2020 तक सभी रोजगार सेवक लेबर बजट को प्राप्त करना सुनिश्चित करें, साथ ही तय समय में प्रत्येक गांव में योजना का क्रियान्वन करना सुनिश्चित करेंगे। मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत सुयोग्य लाभार्थियों का चयन करने के लिए कहा गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री देवलाल उरांव, महिला पर्यवेक्षिका, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।
वरीय प्रभारी पदाधिकारी द्वारा सोनाहातु पंचायत में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माणधीन भवन तथा आवास निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया गया। वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने मजदूरों की उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि मजदूरी का भुगतान ससमय करना सुनिश्चित करेंगे तथा ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजन का निर्देश दिया गया।
Comments are closed.