सामाजिक जागरूकता अभियान #दबंग बनो मास्क पहनो के साथ ज़ी सिनेमा प्रमोट कर रहा है दबंग 3 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

192
AD POST

 

जो दुश्मनों से ना डरे वो दबंग, अपनों के प्यार पर जो मरे वो दबंग और जो मास्क पहनकर बाहर निकले वो दबंग। वर्तमान समय की मांग को ध्यान में रखते हुए ज़ी सिनेमा ने एक सामाजिक संदेश के साथ-साथ जबर्दस्त मनोरंजन के जरिए जागरूकता फैलाने का अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत ज़ी सिनेमा पर इस रविवार 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सलमान खान स्टारर दबंग 3 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। जिस तरह देश की जनता ने चुलबुल पांडे यानी रॉबिन पांडे को दबंग स्टाइल में बुराई पर जीत हासिल करते हुए पसंद किया, उसी तरह ज़ी सिनेमा भी #दबंग बनो मास्क पहनो अभियान के जरिए अपने दर्शकों से एक छोटा-सा काम करने की अपील कर रहा है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें।

 

इस धमाकेदार फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त में सभी के चहेते पुलिसवाले चुलबुल पांडे यानी रॉबिनहुड पांडे एक बार फिर अपनी हीरोगिरी और विचित्र दुनिया से आपका परिचय कराने आ रहे हैं। लेकिन इस बार यह कहानी वहां से शुरू होगी, जहां से यह सब शुरू हुआ था! दबंग 3 के साथ प्रभु देवा ने मेगास्टार सलमान खान के साथ दूसरी बार काम किया है, और इस बार भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने में कामयाब रही। एक जबर्दस्त फैमिली मसाला एंटरटेनर के रूप में पसंद की गई इस फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज़ खान अपने वही पुराने रोल में हैं। साथ ही नवोदित अभिनेत्री सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप फिल्म में नई ताजगी लाएंगे। चाहे हाई वोल्टेज एक्शन हो, दमदार संवाद हों, दिल छू लेने वाले इमोशन्स, गुदगुदाने वाली कॉमेडी या फिल्म का मसालेदार संगीत हो, इस फिल्म में एक ब्लॉकबस्टर मूवी के सभी मसाले हैं, जो आपको एक शानदार अनुभव कराएंगे।

 

इस फिल्म के प्रीमियर से पहले ज़ी सिनेमा ने दबंग 3 के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को प्रमोट करने के लिए चुलबुल पांडे की लोकप्रियता को भुनाते हुए बड़े स्तर पर मार्केटिंग अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत सामाजिक जागरूकता अभियान #दबंग बनो मास्क पहनो शुरू किया गया है। जहां लॉकडाउन समाप्त हो चुका है और लोग वापस अपनी सामान्य जिंदगी में लौट रहे हैं, वहीं उन्हें ये भी याद रखना होगा कि वायरस अब भी मौजूद हैं और हम सभी को मास्क पहनने जैसी जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है। यही संदेश फैलाने के उद्देश्य से इस चैनल ने मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद में 7 दिनों का यह बाहरी जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके अलावा इस चैनल की ओर से बड़े-बड़े कटआउट्स लगाए गए हैं, जिसमें चुलबुल पांडे मास्क पहने नजर आ रहे हैं। चैनल की ओर से उत्तर प्रदेश के 6 शहरों – लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर और इलाहाबाद में जागरूकता फैलाने के लिए सैनिटाइज़र्स बांटे गए और उन लोगों को मास्क भी दिए गए, जो लोग मास्क नहीं पहने हुए थे।

 

AD POST

इतना ही नहीं, यह मार्केटिंग अभियान सोशल मीडिया पर भी चलाया जा रहा है, जिसमें ज़ी सिनेमा ने एक दिलचस्प एक्टिविटी पेश की है। इस एक्टिविटी में दर्शकों से ज़ी सिनेमा को टैग करते हुए ‘मास्क वाली सेल्फी’ शेयर करने को कहा गया है। इसके अलावा ज़ी सिनेमा ने एक स्पेशल वीडियो भी तैयार किया है, जिसमें हमारे देश के उन दबंग पुलिस ऑफिसर्स को सम्मानित और सलाम किया गया है, जो हमारी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं। यह वीडियो ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर रिलीज किया गया, जिसे चैनल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रमोट किया जा रहा है।

 

दबंग फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनने को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “दबंग मेरे लिए घर की तरह है। मैंने इस फिल्म से इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था। मुझे खुशी है कि मैं इस फ्रैंचाइज़ का अभिन्न हिस्सा हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं सभी की आभारी हूं, खासतौर पर सलमान खान की, जिन्होंने रज्जो के रोल के लिए मुझमें विश्वास जताया और मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया। दबंग सबसे सफल फ्रैंचाइज़ में से एक है और ऐसे में इस सफर का हिस्सा बनकर आगे बढ़ते हुए बहुत अच्छा लगता है।

 

सलमान खान के साथ काम करने का अपना अनुभव बताते हुए सई मांजरेकर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह सपना सच होने जैसा था। सलमान सर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म करते हुए रोमांच और उत्साह के साथ-साथ बड़ी ज़िम्मेदारी भी आती है। अपने स्क्रीन टेस्ट के दौरान मैं जानती थी कि मेरा पहला टेक ही यह फैसला करेगा कि मुझे अपने बचपन के पसंदीदा आर्टिस्ट के साथ काम करने का मौका मिलेगा या नहीं! मेरा शूटिंग का अनुभव भी खुशनुमा रहा। मैं हर दिन अपने किरदार के साथ न्याय करने और उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए तत्पर रहती थी, जो प्रभु सर और सलमान सर ने मुझमें जताया था। मुझे इन सभी से बहुत कुछ सीखने को मिला, और मुझे खुशी है कि मुझे दबंग 3 के साथ अपना डेब्यू करने का मौका मिला। कुल मिलाकर, यह मेरी जिंदगी के सबसे शानदार अनुभवों में से एक था।”

 

तो इस दशहरा होगी बुराई की जबर्दस्त धुलाई और होगा धमाकेदार इंटरटेनमेंट क्योंकि आ रहे हैं चुलबुल पांडे जी। तो आप भी इस रविवार उनका ब्लॉकबस्टर स्वागत करने के लिए तैयार हो जाइए!

 

देखिए दबंग 3 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More