जमशेदपुर -रोटरी क्लब जमशेदपुर के सहयोग एवं अल्पना साहू के सौजन्य से भुंइयाडीह निवासी संध्या पूर्ति को मिला ट्राईसाइकिल
● झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पूर्व विधानसभा प्रतिनिधि पवन अग्रवाल जी रहे उपस्थित।
जमशेदपुर।
विजयादशमी के पावन दिन पर रोटरी क्लब,जमशेदपुर के सहयोग से एवं रोटेरियन अल्पना साहू जी के सौजन्य से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी की उपस्थिति में भुंइयाडीह रैन बसेरा निवासी बहन संध्या पूर्ति को ट्राईसाइकिल दिया गया। संध्या के उपर माता पिता का साया भी नहीं है। ट्राईसाईकिल पाकर संध्या बहुत खुश हुई और कुणाल षंडगी समेत सभी का आभार जताया। संध्या की स्थिति की सूचना पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के तत्कालीन विधानसभा प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कुणाल षंडगी को दी थी। कुणाल षंडगी के आग्रह पर रोटरी क्लब ने संध्या को सौंपी ट्राईसाईकिल। इस मौके पर जमशेदपुर रोटरी क्लब के मनीष कुमार, प्रवीर साहू, वी.मुरली मनोहर समेत सीतारामडेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, रमेश नाग, सतराम सिंह सत्य, नागेंद्र राय, उमेश साहू, संतोष कुमार, अरुण मिश्रा, धनराज गुप्ता, रमेश विश्कर्मा, बिकास दास समेत कई पदाधिकारिगण उपस्थित रहे।
Comments are closed.