चाईबासा -एनीमिया से मुक्ति हेतु नवाचार के तौर पर संचालित अरुणिमा कार्यक्रम के तहत फ्रंटलाइन कर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
जिला अंतर्गत 4 प्रखंड तांतनगर, खूंटपानी, सदर चाईबासा तथा झींकपानी के सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका एवं एएनएम को किया जा रहा है प्रशिक्षित
जिले में प्रारंभिक स्तर पर 4 प्रखंडों के फ्रंटलाइन कर्मी यथा सहिया एवं आंगनवाड़ी सेविका के सहयोग से संचालित किया जाएगा एनीमिया जांच शिविर
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले में एनीमिया से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से नवाचार के तौर पर संचालित अरुणिमा कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक चरण में शामिल चार प्रखंड यथा सदर चाईबासा, झींकपानी, खूंटपानी एवं तांतनगर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला पर्यवेक्षिका तथा एएनएम को प्रशिक्षण देने का कार्य एडीएफ सुश्री संगीता पूर्ति एवं सुश्री पारूल राठौर और सेव द चिल्ड्रन के प्रतिनिधि श्री आतिफ अली के द्वारा किया जा रहा है। इस संदर्भ में इनके द्वारा बताया गया कि जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभिक स्तर पर शामिल चारों प्रखंड के फ्रंटलाइन कर्मी में शामिल आंगनवाड़ी सेविका, सहिया के सहयोग से वृहद स्तर पर एनीमिया का जांच तथा सामुदायिक स्तर पर आमजनों को एनीमिया से बचाव हेतु जानकारी भी दी जाएगी और अभी वर्तमान में इस कार्यक्रम को छह माह अवधि तक संचालित किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि विगत माह को उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त बैठक में इस नवाचार कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया था। जिसमें चयनित चारों प्रखंडों में स्थित 04-04 स्वास्थ्य उपकेंद्र के पोषित क्षेत्रों से 100 महिला प्रति स्वास्थ्य केंद्र को चिन्हित किया जाएगा जो पूर्व से एनीमिया से ग्रसित है और चयनित सभी महिलाओं को लगातार तीन महीने दवाई का सेवन सुनिश्चित किया जाएगा एवं सामुदायिक स्तर के सहयोग से 16 स्वास्थ्य उप केंद्रों के 1,600 महिलाओं को एनीमिया से मुक्त करवाने के उद्देश्य हेतु इसका शुभारंभ किया गया है।
Comments are closed.