एक डंपर ,पाँच ट्रको में आग लगाई ,कई कारो को किया क्षतिग्रस्त
लाठी चार्ज के बाद मामला हुआ शांत
संवाददाता.जमशेदपुर.12 जनवरी
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टाटा –कांड्रा सङक पर डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई ।इस दुर्घटना से गुस्साए लोगो ने करीब तीन घंटे तक सङक पर जम कर हंगामा किया .वहां खङे एक डंपर सहीत पांच ट्रको को आग के हवाले कर दिया ।वही इस घटना से नाराज लोगो ने घटना स्थल पहुँचे आदित्यपुर थाना प्रभारी औऱ आर आई टी थाना प्रभारी के साथ बदसुलकी भी की ।लोगो का हंगामा होता देख वहां से सही पुलिस कर्मी भाग खङे हुए.
आदित्यपुर के पान दुकान चौक के रहने वाले दिपक मिश्रा अपनी मोटर साईकिल से रात के सवा नौ बजे अपने घर की ओर जा रहे थे टाटा –क्रांड्रा की मुख्य सङक पर पान दुकान के पास किसी अज्ञात डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद दिपक के कई दोस्त घटना स्थल पहुँचे और हंगामा करने लगे .हंगामा करने वाले लोगो का कहना था कि पुलिस के गलती के कारण ये घटना हुई है .इस सङक पर बङी गाङियो का चलना नही हैं.फिर भी इस सङक पर पैसा लेकर बङी गाङियां चलाई जा रही है .पुलिस की गलती के काऱण युवक की जान गई ।
घटना के बाद सङक मे जाम हो गया उस जाम मे फँसे ट्रको को वहां उपद्रवियो जमकर तोङ फोङ की ।इसेक बाद पहले बिष्टुपुर छोङ की तरफ खङी एक डंपर सहीत तीन ट्रको को आग के हवाले कर दिया गया।उसके बाद रेडियो स्टेशन के समीप खङी ट्रको को आग के हवाले कर दिया गया ।
पुलिस के साथ की गई हाथापाई
घटना के बाद सबसे पहले आदित्यपुर थाना पुलिस पहुँची ।इसमे थाना प्रभारी अजय कुमार भी मौजुद थे।थाना प्रभारी जैसे ही भीङ मे पहुँचे तो भीङ ने इस घटना के उन्हे ही जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी.औरउनके साथ बदसुलकी भी की.उसके बाद आर आई टी थाना पहुँची तो भीङ ने थाना के जीप पर हमला कर दिया .थाना प्रभारी पर भी भीङ ने हमला कर दिया ।स्थिती अनियत्रीत होते देख सभी वहां से भाग खङे हुए।
दोनो ओर से पत्थर बाजी भी हुई
करीब तीन धंटे हो जाने के बाद भीङ अनिय़त्रींत होता देख पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया ।इसके बाद भीङ शव के पास पहुँच गया ।इस दौरान पुलिस और भीङ के बीच दोनो ओर से जमकर पत्थर बाजी हुआ इस दौरान इस पत्थर चलने से कई लोगो को चोटे भी आई है।
कई प्रबुद्ध लोगो के आने से शव उठाया गया
दोनो ओऱ से पत्थर चलने के बाद उस क्षेत्र के पार्षद के अलावे कई प्रबुद्घ लोग वहाँ पहुँचे.इस दौरान मृतक के परिवार वाले भी थे। गम्हरिया प्रखण्ड के बीडीओ औफ आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ वार्ता हुई । वार्ता के दौरान इन लोगो ने प्रशासन के पास चार शर्ते रखी ,प्रशासन ने तीन शर्तो को मान ली चौथी शर्तो के लिए उपायुक्त के पास अनुशंसा करने की बाते कही . प्रशासन के वार्ता के बाद शव को उठाने दिया गया।
क्या क्या प्रमुख मांगे
- 1. मृतक के परिजनो को दस लाख मुआवजा दिया जाए
- 2. जिस गाङी से मृतक दुर्धटना का शिकार हुआ है उसके चालक और गाङी के जल्द पकङा जाए
- 3. जमशेदपुर के तर्ज पर टाटा- कांड्रा रोड पर सीसी टीवी कैमरा लगाया जाए
- 4. आज के घटना पर किसी पर कार्यवाई नही किया जाए
Comments are closed.