चाईबासा पुलिस मानवतस्करी के आरोप में कई को धर दबोचा, भेजा गया जेल

180
AD POST

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी व तांतनगर ओपी से रोजगार दिलाने के नाम पर मानव तस्करी किये जाने का गुप्त सुचना चाईबासा पुलिस को मिली थी।इस सुचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा के दिशा निर्देश पर बिते रात्रि में चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना हुई कि तामिलनाडु राज्य से आये हुए एक बस जिसकी निबंधन गं0- TN52-225 है के द्वारा भंझारी थान एवं ताँतनगर ओ 0 पी 0 क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से तामिलनाडु राज्य के कारखाने में रेजगार दिलाने का प्रलोभन देकर उक्त बस से परिवहन कर ले जाया जा रहा है । प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापामरी दल का गठन किया गया । सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि कोयम्बटुर के एक टैक्सटाईल कंपनी नामतः टैक्सटाईल इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड में ले जाया जा रहा है । बस पर सवार लड़कियों । महिलाओं से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि अनिता देवी , टुःखनी पात्रो , संजीव कुमार पान , आशीष कुमार एवं जसोबन्तो डोन्डासेना के द्वार बस में सवार लड़की । महिलाओं के उक्त फैक्ट्री में रोजगार दिलाने का प्रलोभन देकर ले जाया जा रहा है । जांच के क्रम में 13 ( तेरह ) लड़कियों / महिला श्रमिकों मे से 04 ( चार ) लड़कियाँ नाबालिग पायी गई । साथ ही बस में सवार किसी भी महिला श्रमिक के पास जिला श्रम विभाग द्वारा निर्गत पंजीयन पत्र व अन्य वैध दस्तावेज नहीं पाये गये । तामिलनाडु राज्य द्वारा परिवहन हेतु निर्गत ई – पास में भी अंकित 04 ( चार ) महिला श्रमिकों के नाम के सामने उनकी उम्र 18 वर्ष से कम अंकित था । प्रारंभिक जाँच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि नाबालिग लड़कियों को जोखिम भरे कार्य में बाल श्रमिक के रुप में नियोजित किया जाने वाला है । रेस्क्यू किये गये नाबालिग लड़कियों के काउंसिलिंग एवं बेहतर पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समिति.चाईबासा को सूचित किया गया तथा उन्हें सुपुर्द किया गया । शेष बालिग लड़कियों महिला श्रमिकों को पर्याप्त सुरक्षा में उनके आवासीय पते पर पहुंचाया गया है । नाबालिग लड़कियों को बाल श्रमिक के रूप में जोखिम भरे कार्य में नियोजित कराये जाने के उद्देश्य से प्रलोभन देकर गोजगार दिलाने के नाम पर परिवहन कर ले जाने के आरोप में अहतु थाना , चाईबासा में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारभ किया गया है । गिरफ्तार व्यक्तियों का नामः 1. अनिता देवी पति – स्जीव कुमार पान सा 0 – उलीडीह थाना – मझारी जिला – प ० सिंहभूम , चाईबासा । 2 संजिव कुमार पान पिता – धनेश्वर पान सा 0 – उलीडीह थना – मंझारी जिला – प ० सिंहभूम , चाईबासा । 3 दुखनी पात्रो निता – नन्दो पात्रो सा 0 – कुमहीरद थाना – बहलदा जला – मयुरभंज ( ओड़िसा ) 4. अशीष कुमार पिता – कार्तिक राम सा – खलोडीह थाना – परसवाड़ा जिला – बालाघाट ( मध्य प्रदेश 5. जसोबन्तो डोन्डासेना पिता – स्ट 0 रोमाकार डोण्डासेन सा 0 – चिनेगेर काटा सेनपुर , थाना – टुन्गुरीपाली जिला – सवरनापुर ( ओडिशा ) जप्त सामानों की विवरणी : 1. आधार कार्ड -04 , 2. मोबाईल -05 . 3. ई – वाहन पास दस्तावेज -01 छापेमारी दल में कार्तिक भगत , थाना प्रभारी , अहतु थाना , चाईबासा, स 0 अ 0 नि 0 नागेन्द्र राम , अहतु थाना , चाईबासा, परि 0 पु 0 अ 0 नि 0 राम प्रवेश राय , मुफ्फसिल थाना , चाईबासा, परि 0 पु 0 अ 0 नि 0 रविन्द्र पाण्डेय , मुफ्फसिल थाना , चाईबासा, परि 0 पु 0 अ 0 नि 0 दीपशिखा महतो , महिला थाना , चाईबासा, स 0 अ 0 नि 0 राजकिशोर ठाकुर , मुफ्फसिल थाना चाईबासा, महिला आरक्षी , महिला थाना , चाईबास, सशस्त्र बल सदर थना एवं मुफ्फसिल थाना , चाईबासा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More