जमशेदपुर -लक्ष्य पाने के लिए दृष्टि से अधिक जुनून और दृष्टिकोण जरूरी : कुणाल षाड़ंगी

359
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की एक ट्वीट से छायानगर के डब्बा लाइन में रहने वाले दृष्टिहीन बीरू कुमार नाग की जीवन बदलने वाली है। महीनों से जाती प्रमाण पत्र में पेंच से बीरू को काफ़ी दिक्कतें आ रही थी। बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क पद पर बीरू कुमार नाग का चयन हुआ है। अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर बीरू नाग ने बैंक की परीक्षाओं को क्लीयर कर लिया और जॉइनिंग लेटर भी मिल गया था। लेकिन अचानक से जाती प्रमाण पत्र को लेकर उतपन्न कठिनाईयों ने उसके स्वप्नों पर जैसे ग्रहण लगा दिया हो। अंचल से लेकर अक्षेस और जिला समाहरणालय तक दृष्टिहीन बीरू कुमार नाग महीनों चक्कर लगाता रहा किंतु दस्तावेजों में त्रुटि बताकर कर्मचारी उसकी मदद करने के बजाए उसे दुत्कार कर बेरंग लौटा देते थें। ऐसे में उनके दोस्त विश्वरूप पंडा ने प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी से संपर्क किया। पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने इस मुद्दे को ट्वीट कर सरकार और जिला प्रशासन को टैग किया जिसके बाद से पूरा तंत्र सक्रिय हो गया। पूर्व विधायक की ट्वीट पर संज्ञान लेकर बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने स्तर से विभागीय पहल करवाई थी। जिला प्रशासन की सक्रियता पर अंतत: बीरू कुमार नाग का कास्ट सर्टिफिकेट बन गया और बैंक ज्वाईन करने की उनकी अड़चनें दूर हो गई। शुक्रवार को पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी खुद वीरू के घर बधाई देने पहुंचे। उन्होंने मिठाई खिलाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर बीरू कुमार नाग को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिये। यह अत्यंत ही भावुक पल था जब बीरू और उनकी बहन ने भावना ज़ाहिर करते हुए कुणाल षाड़ंगी और जिला उपायुक्त के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। मिलने पहुँचें कुणाल षाड़ंगी और मीडिया को आपबीती सुनाते हुए बीरू नाग ने बताया कि उसके सिर से मां बाप का साया बचपन में ही चला गया था। आठ वर्ष की उम्र में अंधेपन का शिकार हो गया जिसके बाद बड़ी बहन बासु कुमारी ने बाजारों में मछली बेचकर उसे पाला। आज वो बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क में चयनित हो गया। लेकिन मुसीबतें कम नहीं हुई, कास्ट सर्टिफिकेट बनाने के लिए महीनों चक्कर काटने के बाद भी समस्या नहीं सुलझी और नौकरी ज्वाईन करना मुश्किल हो गया था। ऐसे मुश्किल समय में कुणाल षाड़ंगी का सहारा मिला और उनकी एक ट्वीट ने कमाल कर दिया। मोबाईल पर नेत्रहीनों के लिए बने खास ऐप टॉक बैक के सहारे मोबाईल ऑपरेट करते हुए बीरू नाग ने कुणाल षाड़ंगी को व्हाट्सएप पर शुक्रिया भईया लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त किया। जवाब में कुणाल षाड़ंगी ने भी बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं भाई लिखकर बीरू का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य इंसान के जुनून के आगे बौना है। हारा वही है जिसने ठीक से संघर्ष नहीं किया। कहा कि लक्ष्य पाने के लिए दृष्टि से अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण और जूनून जरूरी है। विदित हो की नेत्रहीन बीरू अच्छे गायक भी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार भी जीते हैं। बीरू ने कैसियो बजाकर संगीत के माध्यम से कुणाल षाड़ंगी और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More