जमशेदपुर। अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा सात दिवसीय प्रतियोगिता के पांचवें दिन गुरूवार को जूम एप के माध्यम से मारवाड़ी गीत एवं राजस्थानी कुकिंग कंपटीशन (मोम एंड किड्स) प्रतियोगिता में 26 बच्चों, महिलाएं एवं पुरूषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका मनीषा संघी ने बताया की प्रतियोगिता तीन वर्गो में हुई। मारवाड़ी गीत सोनारी शाखा द्वारा आयोजित कराया गया था जिसमें वर्ग एक में दो प्रतिभागी संयुक्त रूप से प्रथम याशिका शाह व वैष्णवी नागेलिया, द्वितीय नव्या गोयल, तृतीय आस्था अग्रवाल एवं चतुर्थ स्थान पर हेतांश अग्रवाल रहे।इसी प्रकार वर्ग दो में प्रथम नीलम काबरा, द्वितीय बीना खीरवाल एवं दो प्रतिभागी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर कृतिका गोयल व गीता चैधरी विजेता बनी।राजस्थानी कुकिंग कंपटीशन कदमा शाखा द्वारा आयोजित कराया गया था जिसमें प्रथम आराध्या सिंगल व राधा सिंगल, द्वितीया रितु सोंथालिया व नीती सोंथालिया तथा तृतीया जोड़ी डिंपल अग्रवाल व नेहा अग्रवाल की रही।सोनारी शाखा अध्यक्ष दीपक पारीक, कदमा शाखा अध्यक्ष अशोक मोदी एवं कार्यक्रम की मुख्य सयोंजिका मनीषा संघी के संयुक्त नेतृत्व में यह कार्यक्रम आॅनलाइन संपन्न हुआ। रजो झाझडिया व महाबीर अग्रवाल गीत प्रतियोगिता तथा मंजू कांवटिया कुकिंग कंपटीशन की निर्णायक (जज) थी। जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि 16 अक्टूबर षुक्रवार को अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
Comments are closed.