जमशेदपुर –सीतारामडेरा स्थित सरयू राय के कार्यलय के पास फायरिंग, कोई हताहत नही

249

जमशेदपुर।

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एग्रिको स्थित तारापुर स्कूल के पास जमशेदपुर(पूर्वी ) के विधायक सरयू राय के पार्टी भारतीय जनता मोर्चा के कार्यलय के पास रविवार  की देर रात अज्ञात बदमाशो ने फायंरिग की।यह फायरिग भाजमो नेता राकेश मंडल पर की गई।हालाकि इस फायरिंग पर वे बाल बाल बच गए।लेकिन फायरिंगं होने से उस इलाके में अफरा तफरा मच गया। वही घटना की सूचना पर   सिटी एस पी सहित स्थानिय पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जूट गई है। वही पुलिस ने घटनास्थल  से एक खोखा बरामद किया है।वही फांयरिग का आरोप पुलिस पदाधिकारी का पुत्र राहूल सिह पर लगा है।

इस सबंध में भाजमो के साकची मंडल के  सहसंयोजक राकेश मंडल ने बताया कि वह एग्रिको गोलचक्कर के पास चाउमिन का ठेला लगाते है। वहा उससे राहूल सिह नामक यूवक रंगदारी मांग रहा था।नही देने पर अंजाम भूगतने की घमकी दी थी। उसने आगे बताया कि आज भी वह एक कार से मेरे यहा खाना खाया। और पैसा की मांग की गई थी वह मारपीट पर उतारु हो गया।इस दौरान मेरे दुकान के स्टाफ के लोगो ने विरोध किया तो उसने पिस्टल निकाल कर मेरे को मारने के लिए तान दी। मै वहा से भागकर सीधे सीतारामडेरा स्थित मंडल कार्यलय पहुंचा। सीतारामडेरा कार्य़लय पहुंचते ही मेरे ऊपर फायरिंग कर दी। मै बाल बाल बच गया। गोली की आवाज सुनकर कार्यालय में बैठे लोगो बाहर आए तब तक वह फरार हो गया। यही नही जाते जाते एक हवा मे फायरिग करके गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More