जमशेदपुर।
झारखण्ड छात्र मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष अरुण मुर्मु के निर्देश अनुसार लालबहादुर शास्त्री मोमरियल कॉलेज करनडीह में ज़िलाध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत एवं अजय देवगम के नेतृत्व में प्रचार्या डॉक्टर अमर सिंह के कक्ष के समक्ष फीस वृद्धि को लेकर जोड़दार विरोध किया। इस दौरान छात्रों ने कोरोना वैश्विक महामारी के समय इंटरमिडीएट में छात्र एवं छात्राओं के अभिभावको से दाख़िले में शुल्क वृद्धि की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान छात्रों ने बेवजह शुल्क वृद्धि होने पर आपत्ति जताते हुए अबिलम्ब वापस लेने का दबाओ बनाया। उधर फीस बृद्धि के मामले में प्रचार्या को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिनिधियों को स्पष्टीकरण दिए बिना छात्र इस प्रकार का निर्णय को बर्दाश्त नही करेगी और भविष्य में भी नहीं लिए जाने का हिदायत दी अन्यथा झारखण्ड छात्र मोर्चा इस कोरोनो संकट के दौरान छात्रहित में इससे भी बड़े प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। उधर छात्रों के मामले को देखते हुए लालबहादुर मेमोरियल कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा पिछले साल के आधार पर ही एडमिशन शुल्क लिया जाएगा और जिन छात्रों का एड्मिसन हो चुका है वह एड्मिसन शुल्क पाल्स2 में एडमिशन के समय एडजस्ट किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष मो. सरफ़राज, कोल्हान सचिव पप्पु यादव, कोल्हान उपाध्यक्ष राजेश मुर्मु, जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत के अलावा दर्जनो मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.