जमशेदपुर – RED CROSS ने आयोजन किया रक्तदान शिविर का

187
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह की भांति आज अगस्त माह की 8 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य सहयोगी के रूप में कमानी सेन्टर शॉप ऑनर वेल्फेयर एसोसियेशन शामिल हुई। रक्तदान शिविर में 102 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति अपने संकल्प को दुहराया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रशिक्षणार्णियों ने भी रक्तदान किया तथा रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कमानी सेन्टर शॉप ऑनर वेल्फेयर एसोसियेशन द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक वाटर बोतल प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं के साथ कमानी सेन्टर शॉप ऑनर वेल्फेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष राजीव तलवार, उपाध्यक्ष समीर मकानी (बिजु भाई) के साथ अशरफ हुसैन, खुर्शिद आलम, राहत हुसैन, वर्गीज, श्रीमान कटारुका, ओमप्रकाश अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कमानी सेन्टर शॉप ऑनर वेल्फेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन अब संस्था वार्षिक रूप से आयोजित करेगी ताकि पीड़ित मानवता की सेवा के इस महत्वपूर्ण कार्य में उसका नियमित योगदान रहे। उस अवसर पर सभी का आभार रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने व्यक्त किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More