जमशेदपुर। शुक्रवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से समाज के लड़के लड़कियां को शादी के लिए संस्था के नाम पर शादी डांट कांम व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जो पूरी तरह निःषुल्क हैं। आगे इसे बेवसाइट के रूप में बनाया जाएगा, ताकि समाज में शादी के लिए दो परिवार के बीच रिश्ता कायम करने में संवैधानिक तौर पर कोई परेषानी नहीं हो। साकची कार्यालय किशोर भवन में महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समाज के नाम पर गलत ढंग से शादी डांट कांम बनाया गया है वह फर्जी है। ऐसे लोगों की पहचान एवं दुकानदारी बंद कर समाज द्वारा उचित कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय कमेटी से हटाकर थाना कमेटी 6 अगस्त से बनाने पर प्रास्तव पारित किया गया। प्रत्येक रविवार को शाम 5 से 7 बजे तक साकची कार्यालय में केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारीगण उपस्थित होकर समाज की समस्याओं एवं समाधान पर चर्चा करेंगें। बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार एवं लीगल एडवाइजर संजय साह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.