जमशेदपुर ब्लड बैंक में आज टाटा मुख्य अस्पताल के साथ सक्रिय समन्वय में Convalescent Plasma दान की प्रक्रिया शुरू की गई. श्रीमान मनेश्वर नायक और जयप्रकाश, दोनों टाटा स्टील कर्मचारियों ने अपने प्लाज्मा का दान किया. जमशेदपुर ब्लड बैंक के अध्यक्ष श्रीमती रुचि नरेंद्रन ने इस नेक काम के लिए आगे आने वाले रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर एयर चीफ मार्शल डॉ राजन चौधरी( सेवा निवृत्त ), एयर वाइस मार्शल डॉक्टर सुधीर रॉय( सेवा निवृत्त ) जेनरल मैनेजर टीएमएच, श्री बेली बोधनवाला, श्रीमती नलिनी राममूर्ति, श्रीमती रविण दुग्गल, रेड क्रॉस के श्री विजय कुमार सिंह, भीबीडीए एवं टीम संघर्ष के सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Convalescent Plasma कोरोना से स्वस्थ हुआ व्यक्ति जिसने पूर्ण स्वस्थ होने के बाद 28 दिन पूरा कर लिया हो जैसा व्यक्ति प्लाज्मा दान कर सकता है. उम्र 18 से 60 वर्ष तथा जिन्हें कोई अन्य बीमारी नहीं हो और किसी तरह के दवा का सेवन ना करता हो वह प्लाज्मा दान कर सकता है.
एक व्यक्ति महीने में दो बार और साल में 24 बार प्लाज्मा दान कर सकता है.500 ml का दान पूर्णतया सुरक्षित है. ऐसे प्लाज्मा को कोविड ग्रसित व्यक्ति के इलाज के लिए परीक्षण के रूप में किया जाता है. जिसका परिणाम विश्व भर में काफी उत्साहवर्धक है.
वैसे सभी व्यक्ति जो कोवीड से पूर्णतया ठीक हो गए हैं और 28 दिन बीत चुका हो, उन सभी से अपील की जाती है कि अपने प्लाज्मा का दान कर एक बहुमूल्य जान को बचाएं.
Comments are closed.