दुमका: प्रदीप मांझी ने अपने दोस्त उमेश मण्डल की पहले गला दबाकर हत्या कर दी और उसका होंडा साइन बाइक लेकर घर चला गया। फिर दूसरे दिन अल सुबह कुदाल लेकर गया और सिर को धड़ से अलग कर मिट्टी में दफना दिया। पिछले रविवार को की थी हत्या। दोनों कल्पना स्टोर में काम करते थे। हत्यारे का पिता प्रफुल मांझी रेप कांड में 2 साल पूर्व जेल गया था। वह अभी भी जेल में है। जामा थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने बाला था मृतक। हत्यारा शिकारीपाड़ा के झुरको में रहता है ।
Comments are closed.