जमशेदपुर।
वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) शुक्ला महांती ने बुधवार को एमबीए के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की छात्राओं के साथ गूगल मीट ऐप के जरिए ऑनलाइन बातचीत की। उन्होंने छात्राओं को उनकी ऑनलाइन शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें। किसी भी तरह की परेशानी परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान या परीक्षा के बाद हो, हमें सूचित करें। आपकी सभी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। ऑनलाइन बातचीत के दौरान समन्वयक डॉ दीपा शरण, शिक्षिका श्वेता प्रसाद व अन्य शिक्षिकाओं सहित 70 छात्राएँ सीधे जुड़ी रहीं। तकनीकी समन्वयन का कार्य ज्योतिप्रकाश महांती ने किया।
Comments are closed.