जमशेदपुर।
वीमेंस कॉलेज ने पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षाओं की तिथियाँ जारी कर दी हैं। ये परीक्षाएं 28 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक आयोजित होंगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए दो दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। पहली पाली 11 से 1 बजे तक और दूसरी पाली 2 से 4 बजे तक निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी काॅलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्राएँ अपने विभागाध्यक्ष से भी जानकारी ले सकती हैं। जारी की गई समय सारणी के अनुसार पहले चरण में बीसीए, बीएससी-आईटी, बीबीए, बीएड, बीकाॅम, क्लिनिकल न्यूट्रीशन एण्ड डाईट, बायो टेक्नोलॉजी के स्नातक सेमेस्टर 6 व एमएड और एम काॅम के सेमेस्टर 4 की ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। प्रश्नों पत्रों के प्रारूप तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका से संबंधित निर्देश विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष को भेज दिए गए हैं।
Comments are closed.