जमशेदपुर -धनघोरी आंगनवाड़ी केंद्र में सबमर्सिबल चोरी पर कुणाल के ट्वीट के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन
जमशेदपुर एसएसपी को डीजीपी का आदेश,जल्द होगा करवाई
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखण्ड के अंर्तगत धनघोरी गांव में स्थित *आंगनवाड़ी केंद्र* में कुछ दिन पहले ही एक सबमर्सिबल लगाया गया था जिससे कि छात्रों को पानी की सुबिधा मिल सके। लेकिन बीते रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उस *सबमर्सिबल को चुरा* लिया गया है। इस मामले को भाजपा युवा नेता सह प्रदेश प्रवक्ता *कुणाल षाड़ंगी* जी ने ट्वीट के माध्यम से झारखंड पुलिस को दिया,जिसके बाद झारखंड पुलिस के डीजीपी द्वारा जमशेदपुर एसएसपी को इस मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द करवाई करने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी के द्वारा इस मामले पर जल्द से जल्द करवाई करने का अस्वासन दिया गया है
Comments are closed.