जमशेदपुर : लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों की विभिन्न तरह से सेवा करनेवाले स्वयंसेवी संस्थाओं को आज न्यू एंटी करप्शन सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष चरणजीत भाटिया की ओर से शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय में सम्मानित किया गया. इस दौरान बतौर अतिथि ईंचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह तथा समाजसेवी धर्मेन्द्र प्रसाद मौजूद थे. दोनों ही अतिथियों ने सभी संस्था के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार जताया. साथ ही संस्था की चरणजीत को भी ऐसे आयोजन कर संस्थाओं की हौंसला अफजाई करने के लिये शुभकामनाएं दी.
मौके पर अरविंद सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान संस्थाओं ने जो कार्य शहर-गांव में किया है, वह तारीफ के योग्य है. सभी के सहयोग से समाज की परेशानियां दूर की जा सकती है. इस दौरान सम्मान पानेवाले संस्थाओं में नव भारत सेवा शक्ति, सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा, रॉबिनहुड आर्मी, परिवर्तन, एहसास, सिंधी समाज, सिख नौजवान सभा सरजामदा आदि शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की चरणजीत के अलावा कुमकुम, तन्नु, अमरजीत, सन्नी पांडे, मनप्रीत सैनी, जितेन्द्र, मंगे सहित अन्य ने सहयोग दिया.
Comments are closed.