जमशेदपुर -क्वेरेंटाइन सेंटर में सांप से दहशत, प्रशासन की सुस्ती के बाद मदद के लिए आगे आए गाँव के मुखिया
जमशेदपुर।
शनिवार रात 9 बजे के करीब जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के क्वेरेंटाइन सेंटर में सांप के काटने से कोकरोमरागाडिया (बिरदिहि टोला) ग्राम निवासी सुकेन मुंडा घायल हो गए। मुखिया सुधीर सिंह द्वारा अनेकों प्रयास करने के बाद भी मरीज को अस्पताल पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाया, मुखिया ने कई बार बहरागोड़ा सीएससी में एंबुलेंस भेजने की बात की लेकिन स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई और ना ही थाना प्रशासन द्वारा किसी तरह का सहयोग मिला। प्रशासन की उदासीन रवैया को देखते हुए मुखिया ने अपने निजी स्तर से तत्काल एक निजी वाहन को बुलाकर मरीज को बहरागोड़ा सीएचसी भेजा। तुरन्त बेहतर इलाज के लिए सुकेन मुंडा को बहरागोड़ा सीएचसी से एमजीएम के लिए रेफर कर दिया गया।
Comments are closed.