सरायकेला खरसावां-गायत्री शिक्षा निकेतन का मैट्रिक परीक्षा में लहरा परचम, 94 .4 प्रतिशत अंक लाकर रौनक और कमल महतो बने जिला के सेकंड टॉपर
सरायकेला खरसावां-गायत्री शिक्षा निकेतन का मैट्रिक परीक्षा में लहरा परचम, 94 .4 प्रतिशत अंक लाकर रौनक और कमल महतो बने जिला के सेकंड टॉपर
सरायकेला खरसावां।
गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल का मैट्रिक परीक्षा 2020 में दबदबा कायम रहा है, इस वर्ष भी स्कूल के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है, स्कूल के टॉपर दो छात्र रौनक कुमार और कमल महतो ने संयुक्त रूप से 472 अंक लाकर 94 .4 प्रतिशत प्राप्त कर सरायकेला जिला में सेकंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
वही स्कूल की छात्रा मोनिका कुमारी और पम्मी कुमारी ने संयुक्त रूप से 456 अंक लाकर 91.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय की सेकंड टॉपर बनी है , जबकि सुंदर कुमार साह ने 499 अंक लाकर स्कूल के थर्ड टॉपर का स्थान पाया है, स्कूल के टॉपर छात्र रौनक कुमार और मोनिका कुमारी ने गणित में 100 अंक प्राप्त किया है, छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन योगेंद्र प्रसाद यादव ने सभी सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है और कर्मठ शिक्षक – शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद दिया है, साथ ही विद्यालय के सचिव सत्यप्रकाश सुधांशु ने छात्रों और शिक्षकों को इस साल भी मैट्रिक में सफल प्रदर्शन करने पर शुभकामना दी है।
Comments are closed.