चाईबासा-फल वालो के ठेले से मोड़ पर लगता है जाम, सड़कों का हो रहा अतिक्रमण,फल सब्जी के गुणवत्ता और न्यूट्रिएंट्स जाँच का नहीं है वयवस्था
लोगों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ कर रहे फल विक्रेता,पैसे लेकर बाँट रहे रोग, न मास्क ,न सेनिटाइजर, हमेशा रहती है भीड़, जमकर हो रहा सोशल डिस्टैंसिंग का उलंघन, कोरोना प्रभावित क्षेत्र से आ रही फल सब्जियां,
चाईबासा।जैंतगड़ में फल का एक बहुत बड़ा मंडी बन गया है।यहाँ फल की अघोषित गद्दी है।जहाँ से लगभग 20 ठेले चंपुआ जैन्तगढ़ के लिये निकलते है।ये ठेले चलाने वाले बिचोलिया दुकानदार धड़ल्ले से सड़े गले फल बेच रहे है।प्रभात खबर प्रतिनिधि ने जब फल के ठेला संचालक मो0 अली के पास पहुंच कर ज़मीनी हकीकत जानी तो बहुत सी खामियां मिली।ठेला बीच चौराहे में लगा है।अली ने रोड़ पर अतिक्रमण कर रखा है।जबकि यह चौराहा जैंटगढ़ को मझगांव,नोवामुंडी जगनाथपुर के अलावा रांची,पूरी अदि से भी जोड़ता है।ठेले पर सड़े गले आम,केला,नाशपाती और अनार को देख कर पूछा गया तो जवाब मिला किया इन्हें फेंक दें।फ्लो के स्वस्थ,न्यूट्रिएंट जाँच के बारे में अली को कुछ पता नहीं।मास्क की ज़रूरत को भी फुजूल बताया। जब फल विक्रेता के हुलिया पर ग़ौर किया गया तो लगा जैसे इन्हें न कोरोना का ख़ौफ़ है न प्रशाशन का भय।अली दिन भर बिना मास्क के बैठा था।सेनिटाइजर की वयवस्था नहीं थी।अली रौरकेला,बड़बिल अदि से भी मॉल मांगता है।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज ने कहा रांची में फल सब्जी विक्रेता कोरोना से पीड़ित होकर कई लोगो को विमारी फ़ैलाने का कारण बने।ये फल विक्रेता कोरोना हो न हो क्षेत्र में सड़े गले फल बेच कर मलेरिया,टाइफाइड,हैजा,डायरिया अदि बीमारी को फैलाने का कारण ज़रूर बनेंगे।सड़े गले फ्लो के कारण रोग फ़ैल रहा है।जल्द फल सब्जी विक्रेताओं को अनुशाशन में बंधने,ठेला से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने और फलों सब्जिय
Comments are closed.