चाईबासा-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जगन्नाथपुर के बाशुदेवपुर में रखे अवैध बालु भंड़ारण स्थल पर परा छापा,आम बागान स्थित रखे 5000 सीएफटी बालू बरामद
पुलिस अधिक्षक इंद्रजीत महथा के र्निदेश पर जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बाशुदेवपुर के आम बागान में रखे अवैध रूप से बालू का भंड़ारण को लेकर जगन्नाथपुर पुलिस व अंचलाधिकारी तृप्ती विजया कूजूर के संयुक्त तत्वाधान में छापेमारी की गई। ज्ञात हो की के (मंगलवार) शाम को जगन्नाथपुर थानान्तर्गत ग्राम वासुदेवपुर आम बगान में अंचलाधिकारी जगन्नाथपुर तृप्तिविजया कुज्जुर के द्वारा जगन्नाथपुर पुलिस की सहयोग से अवैध बालु माफिया के विरुद्ध छापामारी कर करीब 5000 सीएफटी बालु जप्त किया गया । जप्त बालु को स्थानीय ग्रामीण मुण्डा विनय पावर को जिम्मानामा बनाकर जिम्मा पर छोड़ा गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय चाईबासा को गुप्त सूचना मिली थी। जगन्नाथपुर थानान्तर्गत ग्राम वासुदेवपुर के आम बागान में अवैध रूप से बालु का भण्डारण किया गया है। उक्त सूचना पर करवाई करते हुए आदेशानुसार अनुमण्डल पदाधिकारी जगनाथपुर स्मृता कुमारी के द्वारा अंचलाधिकारी जगनाथपुर तृप्तिविजया कुज्जुर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया जिसमे सहयोग हेतु थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक, पु अ नि देवसाई भगत, स अ नि तारकनाथ सिंह एवं जिला बल के जवानों को भी रखा गया। उक्त छापामारी दल के द्वारा ग्राम वासुदेवपुर के आम बागान के पास छापामारी की गई । वहाँ पर भण्डारण किये गये 5000 सीएफटी बालु को अंचलाधिकारी महोदया द्वारा जप्ती सूची बनाकर जप्त किया तथा जप्त बालु को वासुदेवपुर के स्थानीय ग्रामीण मुण्डा विनय पावर को जिम्मानामा बनाकर जिम्मा पर दिया गया।अंचलाधिकारी जगन्नाथपुर तृप्ती विजया कुजूर ने बताया कि जप्त बालु के संबंध में खनन विभाग को कारवाई करने हेतु प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
Comments are closed.