तीनों नगरीय निकाय द्वारा चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न वार्डों, सार्वजनिक स्थलों पर चल रहा अभियान
उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत तीनों नगर निकाय क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थल, नाली, गली-मोहल्लों, सड़क की साफ सफाई की गई। वहीं, कई घरों को सेनीटाइज किया गया। शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के लिए अलग–अलग टीम लगी हुई है जो चिन्हित स्थानों पर साफ–सफाई के साथ घरों को सेनेटाइज एवं नालों की सफाई कर रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उल्लेखनीय हो कि, नगर विकास विभाग द्वारा एक से 15 जुलाई तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में चलाया जा रहा है
Comments are closed.