जमशेदपुर। सीए संस्थान आईसीएआई की जमशेदपुर शाखा द्धारा स्थापना दिवस के अवसर पर 12 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 20 जून शनिवार से शुभारंभ किया गया, जो आगामी 1 जुलाई बुधवार तक चलेगा। कोरोना महामारी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह उत्सव डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजन किया जाएगा। शनिवार को कार्यक्रम का आगाज करते हुए पहले दिन लेटेस्ट नई इनकम टैक्स के ऊपर वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली से सेंट्रल कौंसिल सदस्य सीए प्रमोद जैन मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नई इनकम टैक्स रिटर्न में जो भी परिवर्तन आया है उसके बारे में बताया। जमशेदपुर के सीए राजेश अग्रवाल वेबीनार के सभापति थे। इस वेबीनार का संचालन सचिव सीए सुगम सरायवाला ने किया तथा स्वागत भाषण चेयरमैन सीए संजय गोयल ने दिया। सीए योगेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस आयोजन का लाभ शहर के 150 से ज्यादा सीए ने लिया। यह वेबिनार जमशेपुर शाखा ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सीए विकास अग्रवाल, सीए पंकज शिंगारी तथा शाखा प्रबंध समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। मालूम हो कि सीए संस्थान आईसीएआई की जमशेदपुर शाखा का स्थापना दिवस 1 जुलाई को हैं।
इस प्रकार हैं 12 दिवसीय कार्यक्रमः- चेयरमैन सीए संजय गोयल तथा शाखा सचिव सीए सुगम सरायवाला ने बताया कि 12 दिनों के कार्यक्रम में योगा दिवस, हैप्पीनेस प्रोग्राम, हीलिंग प्रोग्राम, रक्त दान, महिला सीए के लिए विशेष वेबिनार, वृक्ष प्रत्यारोपण, गरीबों को भोजन कराना, अपने वरिष्ठ मेंबर्स का सम्मान करना आदि कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा इन सभी कार्यक्रमों में सीए दिनेश चैधरी, सीए अनिल अग्रवाल, सीए मनीष मुनका, सीए किशन चैधरी, सीए दया शंकर आदि को संयोजक बनाया गया है।
Comments are closed.