जमशेदपुर: बिष्टुपुर जी टोन मैदान में जमशेदपुर के रंगकर्मी सदस्यों के द्वारा वतन पर कुर्बान 20 रणबांकुरे को याद कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री बलविंदर सिंह जी ने कहा कि राष्ट्रप्रेम ओढ़ कर लेटे हैं यह शौर्य के सूरज हिंद के रज कण में सदा के लिए अमर रहेंगेसमाजसेवी व जाने-माने रंगकर्मी मोहम्मद निजाम ने अपने उद्बोधन में यह पंक्तियां पढ़ी विचलित ना होते हम,शत्रु के घातक हथियारों से क्रोधित कुंठित है मन,मुट्ठी भर कृतघ्न गद्दारों से व्यथा केवल इतनी है कि मौका चूके शौर्य दिखाने का वरना सिंह कभी डरता नहीं कायर आतंकी सियारो से
बॉलीवुड में कई सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता और निर्देशक मोहम्मद हबीब ने कहा सीमा के प्रहरी शहीद जवानों की आहुति देश कभी नहीं भूलेगा चीन की कायरता का जवाब देश एकजुट होकर जरूर देगा
इस अवसर पर अमित दास, गोविंद पाठक, मोहम्मद शमीम, शिवलाल सागर, छवि दास, मसरूर सिद्दीकी,संटू बनर्जी, दीपिका बनर्जी, अनुज प्रसाद, मोहम्मद खुर्शीद, सुरेंद्र टुडू, बबली दत्ता, एस.एन सिंह, साथ ही और सभी रगंकर्मी मौजूद थे।
Comments are closed.