सरायकेल।अस्तित्व संस्था के बैनर तले आज आदित्यपुर स्टेशन क्षेत्र स्थित मैदान में बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों के बीच दूध और हॉर्लिक्स का वितरण किया गया कोरोनावायरस महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में गरीब जनता की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है और उनके बच्चों को संतुलित आहार भी नहीं मिल पा रहा है अतः अस्तित्व द्वारा उनकी पौष्टिक आहार की कमी को दूध हॉर्लिक्स वितरण करके पूरा करने का प्रयास किया गया इस दौरान उन्हें कोविड-19 बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग करने और उसकी उपयोगिता के संबंध में जागरूक करते हुए मास्क का भी वितरण किया गया। उन्हें साफ सफाई के बारे में तथा सैनिटाइजर और हैंड वाश की उपयोगिता के बारे में भी जागरूक किया गया कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से टैम्प्रेचर कि भी जांच की गई।उनके हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही वितरण किया गया। इस दौरान 6 माह से लेकर 10 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया।कार्यक्रम अस्तित्व की सचिव मीरा तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसका संचालन कामगार कांग्रेस के प्रदेश कोऑर्डिनेटर रामा शंकर पांडे और इंटक नेत्री शशि आचार्य ने किया। कार्यक्रम में ncwc की नेशनल प्रेसिडेंट अनामिका सरकार अस्तित्व कि मंजू कुमारी, लक्ष्मी,पूजा राहुल इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments are closed.