देवघर।
जिले के उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नैंन्सी सहाय द्वारा वैश्विक आपदा कोरोना में दिन-रात कार्य करने वाले एनडीआरएफ के सभी जवानों को अभिनन्दन पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस विपदा की घड़ी में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाय वो कम है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के इस जंग में आप सभी ने पूरे तत्परता एवं सेवा भाव के साथ अपने कतव्यों को निवर्हन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग किया है एवं जिस प्रकार आप सभी ने बेहतर टीम भावना के साथ कार्य किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। सभी के सहयोग से हीं हम कोरोना नामक इस महामारी का डटकर मुकाबला कर पा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में निज हित से परे हटकर सभी बेहतर कार्य कर रहे हैं। आशा है कि इसी प्रकार आप सभी के द्वारा सेवा भाव व टीम भावना के साथ किये गए कार्य व परस्पर सहयोग से हम जल्द हीं कोरोना नामक महामारी को हरा कर इस पर जीत हासिल कर पायेंगे। पिछले कुछ महीनों से जिस सेवा भाव से आप सभी के द्वारा सुबह से लेकर देर रात्रि तक अपने कर्तव्य स्थल पर डटे रहकर कार्य किया गया है, वह वाकई अनुकरणीय व सराहनीय है। इसके अलावा उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय ने आगे भी इसी प्रकार परस्पर सहयोग के साथ कार्य करने व सभी चुनौतियों का मुकाबला करने की अपेक्षा प्रकट करते हुए सभी का साधुवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन उपस्थित थे।
Comments are closed.