जमशेदपुर।
सांसद विद्युत वरण महतो ने आज भारत चीन सीमा पर शहीद हुए बहरागोडा़ प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत के कोसाफालिया ग्राम के शहीद सैनिक गणेश हांसदा के अंतिम दर्शन कर सहृदय प्रणाम एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर सांसद महतो ने कहा शहीद गणेश हांसदा के इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, हम सभी भारतीय हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा चीन अपनी चालबाजी छोड़े यह 62 का भारत नहीं, यह नया भारत मोदी जी के नेतृत्व में एक सशक्त भारत है। यूएन में अस्थाई सदस्य के रूप में चुने जाना प्रत्यक्ष रूप से प्रमाण है भारत का पूरे विश्व पटल पर एक सकारात्मक छवि मोदी जी के नेतृत्व में बनाने में सफल रहा है।वीर सैनिक गणेश हांसदा की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना है कि हम चाइना की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने हेतु इसके उत्पादों का बॉयकॉट करें।
सांसद ने इस दुख की बेला में शहीद के माता पिता को एक छोटी सी सहायता राशि अपने वेतन से ₹ एक लाख(₹100000/-) सहायतार्थ सौंपा। साथ ही 10 बोरा चावल, 1 बोरा दाल और अन्य सामग्री दी गई। हम सब वीर गणेश हांसदा के परिवार के साथ खड़े रहेंगे यह उन्हें आश्वस्त किया।।
Comments are closed.