जमशेदपुर -डिमना चौक में लगे शहीद गणेश की आदमकद प्रतिमा
टाटा-बहरागोड़ा रोड का नामकरण स्व हांसदा के नाम करने की मांग
जमशेदपुर : तरुण मित्र मंडली ने राज्य सरकार से लद्दाख में शहीद हुए बहरागोड़ा के लाल गणेश हांसदा की याद में मानगो डिमना चौक में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की है. आज मंडली का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नाम ज्ञापन सौंपकर उक्त मांग की. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से टाटा-बहरागोड़ा (एनएच) सड़क का नामकरण भी शहीद जवान के नाम पर करने के लिए उचित प्रयास करने का आग्रह किया.
मो इरफान के नेतृत्व में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने सौपे ज्ञापन में जिक्र किया है कि शहीद गणेश का बलिदान यहां के निवासी हमेशा याद रखेंगे. डिमना चौक में उनकी प्रतिमा लगने से इस मार्ग से आने जानेवाले लोग समाज के हीरो को याद कर अपनी श्रद्धांजलि दे सकेंगे. ज्ञापन सौंपने के दौरान नरेश मुखर्जी, दीपक दास, मो अख्तर, डॉ रजा अहमद, मो इबरार खान, दीपू दास, राजा बाग़, अमित चालक, तारापदो पाल, चंचल दास, गौतम दत्ता, लक्ष्मण महतो, अमित पटनायक, राजू गुप्ता, राजू प्रसाद, नदिया मुखर्जी, देबराज चौधरी, सावंत राव, सुदामा कलता, नारायण कलता, दीपू रजक, वेंकट राव, झंटू घोष आदि मौजूद थे.
Comments are closed.