रांची पहुंचा शहीद गणेश हांसदा का पार्थिव शरीर, राज्यपाल, सीएम समेत कईयों ने दी श्रद्धांजलि
रांची: चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद झारखंड के जवान गणेश हांसदा का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही मौजूद तमाम लोगों की आंखें नम हो गई. गणेश हांसदा अमर रहे के नारे से पूरा एयरपोर्ट परिसर गुंजायमान हो उठा. एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, डीजीपी एमवी राव समेत कई विधायक पहुंचे. एयरपोर्ट पर शहीद जवान के पार्थिव शरीर को आर्मी के अधिकारियों से साथ-साथ राज्यपाल, सीएम डीजीपी समेत कई विधायकों ने श्रद्धांजलि दी.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि शहीद राज्य और देश की धरोहर होते हैं. सैनिक जब जन्म लेते हैं तो माता-पिता की गोद में पलते हैं, मगर जब सैनिक बन जाते हैं तो देश और राज्य का बेटा बन जाते हैं. जो भी उनके पीछे हैं, उनकी देखभाल करना देश और राज्य की जिम्मेवारी है. उनका बलिदान भूलना नहीं चाहिए.
सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि सीमा पर शहीद होने वाले वीरों के आश्रितों को जो सहायता सरकार दे रही है उसके साथ-साथ – शहीदों के आश्रितों को सरकार उनके पसंद के स्थान पर भूखण्ड देगी तथा – भारत सरकार से शहीदों के आश्रितों को पेट्रोल पंप के लिए पेट्रोल पंप आवंटन नीति में प्रावधान करने के लिए भी आग्रह करेगी. सीएम ने कहा कि वीर शहीद के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से सम्मानपूर्वक उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा
Comments are closed.