जमशेदपुर।
जब सीमा पर देश के आन के लिए हमारे सैनिक वीर बलिदान दे रहे हैं तो हम सभी देशभक्तों का यह कर्तव्य है कि चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार से आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव देकर इस लड़ाई में उनका साथ दे सकते हैं। आज यह बात पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के बैनर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में महामंत्री अनिल कु सिन्हा ने कही। गद्दार चीन की गिलवान घाटी में सोमवार को हुए सैनिक झड़प में धोखे से हमारे 20 सैनिकों का बलिदान व्यर्थ न।हो और इसलिये गोलमुरी स्थित शहीद स्मृति स्थल पर पूर्व सैनिकों ने आज पुष्पांजलि अर्पित एवं मौन श्रद्धान्जलि दी। विषय प्रवेश अमरेन्द्र कुमार और संगठन विषय पर रमेश शर्मा ने विचार दिए। इस कार्यक्रम के दौरान यह निर्णय लिया गया कि अब चीन के विरुद्ध यह एक आन्दोलन बनाया जायेगा। इस अवसर पर भारत माता की जए वन्दे मातरम और वीर शहीद अमर रहें के नारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर 40।पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। शामिल होने वालों में सत्येंद्र सिंह अजय तिवारी रमेश शर्मा जसबीर सिंह मंजीत सिंह संजीव श्रीवास्तव अवधेश कुमार सत्यप्रकाश पंकज शर्मा सिद्धनाथ सिंह विष्णुदेव प्रसाद नीरज कुमार दयानंद सिंह कृष्णमोहन सिंह राम जी नवीन कु सिन्हा आदि
Comments are closed.